खबर राजस्थान से आ रही है जहां एक महिला एंबुलेंस में REET की परीक्षा देने पहुंची। बताया जा रहा है कि महिला के पेट पर स्टेशन होने के बावजूद महिला एग्जाम देने परीक्षा हॉल में पहुंची । बता दें, कि प्रसूता की दो दिन पहले ही ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी दरअसल, प्रसूताने रीट के लिए काफी तैयारी की थी । ऐसे में वह हर हाल में परीक्षा देना चाहती थी । उसने यह बात अपने पति को बताई थी तो उन्होंने भी उनका साथ दिया । जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता एवं उसके परिजनों ने रीट परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की जिस पर चिकित्सा विभाग ने एंबुलेंस की तुरंत व्यवस्था कराई । प्रसूता को मेडिसिन देकर शहर में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर भेजा गया जहां परीक्षा सम्पन्न कराई गई । प्रसूता के इस साहस को सभी लोगों ने सलाम किया ।