Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 10:00 am IST


प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर , गौचर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 एवं 22 अक्तूबर को प्रस्तावित केदारनाथ और बदरीनाथ के दौरे को लेकर गौचर में प्रशासन एलर्ट मोड में है। मौसम सहित अन्य दिक्कतों के चलते यहां इमरजेंसी लैंडिंग के विकल्प के रूप में यहां प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद की है। गुरूवार को यहां पुलिस और सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग अधिकारियों ने ली।एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान केदारनाथ या बदरीनाथ में मौसम खराब रहा तो सुरक्षा कारणों से गौचर हवाई पट्टी को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए सुरक्षित रखा गया है। ऐसे में यहां सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता किया गया है। इस दौरान यहां पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग की गई। गुरूवार को डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा अधिकारियों और जवानों को जरूरी निर्देश दिए।