आईटीआई गैंग की बढ़ती अराजकता को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। बीते दिन आठ लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो और लड़कों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 15 लड़कों को चिह्नित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गैंग में व्यापारी, नेता और संभ्रांत परिवार के लड़कों समेत नौकरीपेशा युवक भी शामिल हैं। यही वजह है कि कई सफेदपोश पुलिस के पास पैरवी के लिए पहुंच रहे हैं।
शहर में दहशत का माहौल पैदा करने वाले आईटीआई गैंग की अराजकता पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। बुधवार को दो अन्य सदस्य सीएमटी कॉलोनी डहरिया निवासी नितिन रावत और पीलीकोठी मुखानी निवासी नवीन मेहरा को पकड़ लिया। सोमवार शाम एमबीपीजी कॉलेज में हुई फायरिंग और मारपीट में दोनों युवक शामिल थे। पुलिस के हत्थे चढ़ी वीडियो में गिरफ्तार युवक मारपीट करते और धारदार हथियार से हमला करते नजर आ रहे हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।