Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Nov 2022 1:07 pm IST


नैनीताल शहर को जल संस्थान कर रहा ISO प्रमाणित वाटर सप्लाई देने की तैयारी, प्रक्रिया तेज


नैनीताल शहर उत्तराखंड का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है. जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को जल संस्थान ISO 9001 प्रमाणित वाटर सप्लाई देगा. नैनीताल जल संस्थान अपने कार्यालय के साथ-साथ यहां के जल संस्थान प्लांट को ISO 9001 प्रमाणित कराने जा रहा है.अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर प्रदेश में नैनीताल शहर मात्र ऐसा शहर होने जा रहा है, जहां का जल संस्थान का वाटर सप्लाई पूरी तरह से ISO 9001 प्रमाणित होगा. उन्होंने कहा कि ISO 9001 इंटरनेशनल मानक है जिसको पूरा किया जाना है. इस प्रक्रिया के लिए जल संस्थान रजिस्ट्रेशन कराने जा रहा है. उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर के वाटर सप्लाई को पूरी तरह से आईएसओ प्रमाणित युक्त किया जाएगा।