Read in App


• Fri, 12 Jan 2024 3:46 pm IST


नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने बढ़ाई चौकसी


पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बृहस्पतिवार को एसएसबी और अस्कोट पुलिस ने तल्लाबगड़ क्षेत्र में संयुक्त रूप से अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रकाश चंद्र जोशी और एसएसबी की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान लोगों से अंतरराष्ट्रीय सीमा से होने वाली संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा। साथ ही अवैध गतिविधि में शामिल लोगों की सूचना भी पुलिस और एसएसबी को देने को कहा। बताया कि ऐसे लोगों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। टीम में कस्टम, इंटेलीजेंस ब्यूरो, एलआईयू के कर्मी मौजूद रहे।