पौड़ी ( श्रीनगर ) : नलई गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल जीवन मिशन के तहत गांव में लगाए गए पेयजल कनेक्शनों की स्थलीय जांच की मांग की है. इस सम्बंध में ग्रामीणों ने सीएम शिकायत पोर्टल पर भी अपनी कंप्लेंट दर्ज करवाई है. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. अब ग्रामीण प्रशासन की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत के 140 लोगों के यहां कनेक्शन लगाए जाने की बात कही जा रही है, मगर गांव के 70 लोगो ने खुद के खर्च पर ही पानी के कनेक्शन लगवाए हैं. ग्रामीण कोमल सिंह ने बताया उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाी गई थी. जिसके तहत मिली जानकारी के अनुसार जल निगम ने गांव में जल जीवन मिशन के तहत 140 पेयजल कनेक्शन दिखाए हैं, जबकि गांव में 130 परिवार रहते हैं. अधिकांश लोगों ने खुद के खर्च पर पानी के कनेक्शन लिए हैं.मामले में जल निगम के एक्शन वीरेंद्र प्रसाद भट्ट का कहना है कि 140 कनेक्शन लगाए गए हैं. ग्रामीणों का आरोप एक दम निराधार है. गांव में जल जीवन मिशन के तहत ही कनेक्शन लगाए गए हैं.