उधमसिंह नगर-जिले में मंगलवार को 101 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें रुद्रपुर में सर्वाधिक 25 लोग शामिल हैं। सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट कर दिया है। एक न्यायाधीश के साथ ही निजी स्कूल के दो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना जांच के लिए 2076 लोगों के आरटीपीसीआर के सैंपल लिए गए। रामपुर सीमा पर 101 लोगों के सैंपल लिए गए।