चंपावत: पाटी के उप शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा ने प्राथमिक स्कूल पोखरी और जीआईसी धूनाघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों स्कूलों में सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।बुधवार को उप शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों दस्तावेज ठीक रखने और विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दोनों स्कूलों में उपस्थित पंजीका, मध्यान भोजन पंजिका, आय व्यय पंजिका का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई अनियमितता नहीं पायी गई। निरीक्षण में बीआरसी पटल प्रभारी एलएम पांडेय मौजूद रहे।