नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वॉर्नर ने संन्यास का ऐलान ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अंत के साथ कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 24 रनों से सोमवार को हार मिली, इसके बाद मंगलवार को अफगानिस्तान ने 8 रनों से बांग्लादेश को हरा दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर कर दिया.अफगानिस्तान की जीत तुरंत बाद और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलिया के इस खतरनाक बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वॉर्नर डेविड ने अपने 15 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर को खत्म कर दिया है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. इसके बाद जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. अब उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने टी20 करियर का अंतिम मैच भी खेल लिया है.