Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Aug 2023 4:27 pm IST


गंगा के किनारे आराम फरमाते दिखाई दिया मगरमच्छ, लोगों के उड़े होश


इन दिनों पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. गंगा का जल स्तर भी काफी बढ़ा हुआ है. गंगा के पानी में जंगली जानवरों के बहने की खबरें भी आए दिन सामने आती रहती हैं. ताजा मामला गौहरी रेंज का बताया जा रहा है, जहां एक मगरमच्छ गंगा के किनारे आराम फरमाते हुआ दिखाई दिया. मगरमच्छ का वीडियो एक स्थानीय युवक ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया. मगरमच्छ का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें बीते जुलाई माह में भी रामझूला के पास गंगा में एक मगरमच्छ दिखाई दिया था, जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था.