चम्पावत: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। उनके मुताबिक वे तव तक बीएलओ ड्यूटी नही करेंगी जब तक मांगे पूरी नही हो जाती। इसी के साथ उन्होने गुरुवार को चम्पावत कलक्ट्रेट में मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। बताया कि संगठन ने अब बीएलओ से संबंधित भी कोई कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में संगठन ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है।