देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि के बाद आंकड़ा पचास के पार पहुंच गया है। जिले में अब तक 53 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि दून में चार डेंगू के मरीज पाए गये हैं। जिसमें दो महिला पटेलनगर एवं तिलक रोड की रहने वाली है। एक महिला अस्पताल में भर्ती है। वहीं खुडबुडा मोहल्ला एवं जीएमएस रोड पर भी दो पुरूष मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिनका घर पर ही उपचार चल रहा है। उनकी हालत सामान्य है। बताया कि डेंगू पर रोकथाम के लिए प्रभावित एवं संवेदनशील इलाकों में लार्वा सर्वे कर लार्वासाइड का छिड़काव एवं फॉगिंग की जा रही है।