Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Feb 2023 11:13 am IST


देहरादून में बवाल : प्रदर्शन में घायल हुए 15 पुलिसकर्मी


उत्तराखंड में भर्ती घोटाले और पेपर लीक के खिलाफ बेरोजगार संघ प्रदर्शन कर रहा है. गुरुवार को राजधानी देहरादून में बहुत बड़ा बवाल हुआ. पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो आरोप है कि बेरोजगार संघ के प्रदर्शनकारियों पथराव किया. पुलिस के अनुसार उनके 15 पुलिसकर्मी पथराव में घायल हुए हैं. भीड़ को उत्तेजित करने के आरोप में देहरादून पुलिस ने 13 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाकायदा इनके नाम जारी किए हैं. उधर सीएम धामी ने देहरादून में गुरुवार को हुए पूरे घटनाक्रम के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.