Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Jun 2022 1:30 pm IST

मनोरंजन

आदिपुरुष के लिए प्रभास कर रहे 120 करोड़ रुपए चार्ज, जानिए इनसाइड स्टोरी


खबरें आ रही हैं कि प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के लिए अपनी कीमत बढ़ा दी है। यह फिल्म साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसमें कृति सनोन और सैफ अली खान के साथ OG पैन-इंडिया सुपरस्टार ने अभिनय किया है। जहां फैंस फिल्म की पहली झलक का इंतजार कर रहे हैं, वहीं एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तेलुगु अभिनेता अपनी भूमिका के लिए भारी फीस चार्ज कर रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रभास कथित तौर पर निर्माताओं से फिल्म में उनकी भूमिका के लिए 120 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कह रहे हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेता ने इससे पहले 90-100 करोड़ रुपये की फीस ली थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है,इस बात ने जाहिर तौर पर निर्माताओं को परेशान कर दिया है। क्योंकि अगर वे प्रभास की मांग पूरी करते हैं तो फिल्म का बजट 25% बढ़ जाता है। वहीं अगर वे उनकी मांग नहीं पूरी करते हैं तो जैसा कि फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट के लिए बचा हुआ है, जिसकी वजह से सेट पर टेंशन पैदा हो सकती है। हालांकि प्रभास ने अभी तक दावों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बता दें कि आदिपुरुष भारतीय पौराणिक गाथा रामायण का एक रूपांतर है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। आदिपुरुष अगस्त में रिलीज होने वाली थी लेकिन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब आदिपुरुष 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी। इस बीच प्रभास हैदराबाद में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ प्रोजेक्ट के की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।