चारधाम यात्रा की शुरुआत होते ही लबगांव बाजार जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है। जाम के कारण पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को लबगांव बाजार में यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ा। बाजार की सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगने से यात्रियों और स्थानीय लोगों खासी परेशानी उठानी पड़ी। जाम के कारण वाहन रेंगते दिखाई दिये। लंबगांव बाजार स्थित एसबीआई की शाखा से लेकर महर देवता मंदिर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। दूसरी ओर क्षेत्र में रोज चलने वाले वाहनों के चारधाम यात्रा पर जाने से स्थानीय लोगों को भी आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों वाहनों का इंतजार करना पड़ रहा है। वाहन न मिलने की सूरत में कई लोगों को पैदल भी अपने घरों का रुख करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी बसन्त सिंह रांगड, धाम सिंह रावत, शरत राम भट्ट आदि लोगों ने पुलिस प्रशासन से बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की है और स्थानीय लोगों के लिये सवारी वाहनों का इंतजाम करने की भी मांग की है।