राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ घाट की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में मांग की गई कि पदोन्नति से पूर्व दुर्गम क्षेत्रों में तैनात अध्यापकों का स्थानांतरण किया जाए, जिससे दुर्गम के अध्यापक सुगम में आ सकें।
शिक्षकों की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। मांग की गई कि उच्चीकृत विद्यालयों को भी अनुदान व अन्य मदों से धनराशि दी जाए, जिससे जूनियर हाईस्कूलों के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सकें। बैठक की अध्यक्षता संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह नेगी ने की और संचालन ब्लॉक मंत्री राजेश पुरोहित ने किया। बैठक में संगठन के संरक्षक बलवीर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष नरेश कोठारी, गोविंद खत्री, राजेश पुरोहित, योगेंद्र नेगी, अनुपमा गुसाईं, विजय पुरोहित सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।