पिथौरागढ़। नगर पालिका क्षेत्र के दो वार्ड में स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण कराएगी। वहां ओपन जिम और बच्चों के लिए खेल उपकरण लगाएगी। दो नये वार्ड में पार्क बनाए जाएंगे। इन निर्माण कार्यों के लिए 69,89,000 रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।नगर के खड़कोट वार्ड स्थित संपूर्णानंद पार्क और टकाना वार्ड के पंडित दीनदयाल पार्क में कुल छत्तीस लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य प्रस्तावित है। पालिका के प्रस्ताव में धनौड़ा वार्ड में नाग मंदिर पार्क और ऐंचोली वार्ड में नये पार्क के निर्माण का काम भी शामिल है। इन वार्ड में 33,89,000 लाख रुपये का विकास कार्य प्रस्तावित है।ईओ राजदेव जायसी ने बताया कि संपूर्णानंद पार्क में 16,74,000, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में सौंदर्यीकरण, पंडित दीनदयाल की प्रतिमा लगाने का कार्य 19,26,000, ऐंचोली वार्ड में 16,93,000, धनौड़ा वार्ड में 16,96,000 की लागत से पार्क निर्माण का प्रस्ताव शहरी विकास विभाग को भेजा गया है। पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नगर में सूने पड़े इन पार्क में रौनक लौटाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।