मैदानी क्षेत्रों से सिलेंडर की सप्लाई शुरू होने के बाद सीमांत क्षेत्र में रसोई गैस संकट से लोगों को राहत मिली है। सोमवार को हल्द्वानी स्थित प्लांट से तीन वाहन जिला मुख्यालय पहुंचे। गैस प्रबंधक उषा राणा ने बताया नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी रसोई गैस बांटी गई है। कहा दो-तीन दिन नियमित तौर पर तीन वाहन भी जिला मुख्यालय पहुंचते हैं तो स्थिति नियंत्रित हो जाएगी।