Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 May 2023 6:09 pm IST


रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया


हरिद्वार : नगर निगम, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान संयुक्त टीम को हल्का फुल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन काफी संख्या में पुलिस बल के मौजूद होने के कारण अतिक्रमणकारी विरोध नहीं कर सके।नगर निगम ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास है। हाल ही में नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया था, लेकिन कुछ दिन से फिर से क्षेत्र में अतिक्रमण पसरने लगने लगा था। शनिवार को नगर निगम और राजस्व की टीम ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पसरे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। सफाई निरीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि इस दौरान कुछ लोग विरोध करने आए थे। लेकिन पुलिस बल के रहते वह ज्यादा विरोध नहीं कर सके। संयुक्त टीम में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, तहसीलदार रेखा आर्या, चौकी प्रभारी प्रवीण रावत एवं काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।