Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Dec 2022 6:45 pm IST


नशा मुक्त शादी करने पर सम्मानित किया


टिहरी :  कटेल पार्टी न कर क्षेत्र के लोगों को नशा मुक्ति के लिये प्रेरित किया है। बेटी की नशा मुक्त शादी करने पर ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति (राड्स) के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने दुल्हन के पिता लुदर सिंह व दुल्हन संतोषी को पिठाई के तौर पर 11 सौ रुपये नगद तथा शराब नहीं संस्कार दीजिये से संबधिंत एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। दुल्हन के पिता ने बताया शादी समारोह में बढ़ते शराब के प्रचलन को रोकने के लिये उन्होंने अपनी बेटी की शादी को नशा मुक्त करने मन बनाया है। मौके पर मंगसीरी देवी, प्यार देई देवी, मालचंद बिष्ट, धनपाल गुनसोला,मुकेश रतूड़ी, अनुराग उनियाल,ओम रमोला, जयप्रकाश कुकरेती, सूर्य प्रकाश, मनमोहन रावत आदि मौजूद थे।