पौड़ी-पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ की यहां आयोजित बैठक में टैक्सी-मैक्सी यूनियनों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें डा. मदन मोहन नवानी अध्यक्ष और महावीर बहुगुणा दोबारा सचिव चुने गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि लच्छीवाला में टोल टैक्स पड़ने की वजह से देहरादून की प्रति सवारी से 10 रुपये बढ़ाकर लिया जाए।
बुधवार को यहां उत्तराखंड टैक्सी-मैक्सी महासंघ के आह्वान पर पर्वतीय जिलों की टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर कहा गया कि महासंघ देहरादून में बने वाहन संघ के साथ संबद्ध नहीं है। देहरादून में रिस्पना पुल से चलने वाली टैक्सियों के चालकों को भी चेतावनी दी गई कि दोनों में किसी एक संघ का साथ दें। दो-दो संघ के साथ महासंघ का मंजूर नहीं है। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुषमा ग्वाड़ी, रमेश आर्य, अनिल बेलवाल व चंडी प्रसाद बहुगुणा उपाध्यक्ष, सुरेंद्र रावत कोषाध्यक्ष और कोतवाल सिंह नेगी, हरि प्रसाद कंसवाल, बलवीर पुंडीर व प्रताप पंवार कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। बैठक में हरीश भट्ट, धर्मेंद्र कुंवर, दिगपाल सिंह, गणेश सेमवाल, अनिल बेलवाल व राजेश खत्री आदि मौजूद थे।