Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 3:05 pm IST

मनोरंजन

कोरोना के कारण टली 'टाइगर 3' की शूटिंग :दिल्ली आने वाले थे सलमान और कटरीना


 सुपरस्टार सलमान खान और , कटरीना कैफ  'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए दिल्ली आने वाले थे लेकिन देशभर में फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने शूटिंग शेड्यूल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।इससे पहले यह भी  बताया जा रहा था  की सलमान टाइगर 3 की  शूटिंग को टालना नहीं चाहते  थे इसलिए उन्होंने  सेट पर कोविड के सख्त नियम लागू करने की अपील की थी। आपको बता दे की फिल्म ‘टाइगर 3’ के निर्देशक मनीष शर्मा के दिमाग में इस फिल्म को लेकर शुरू से एक अलग दृष्टिकोण रहा है। बात अगर करे इस फिल्म की तो टाइगर और जोया के सफर व मिशन के लिए ऑस्ट्रिया एक परफेक्ट बैकड्रॉप की तरह मौजूद है।  आपको बता दे की यशराज फिल्म्स ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर जिन मेगा फिल्म प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया है, जिसमें ‘टाइगर 3’ फिल्म काफी अहम मानी जा रही है।