बागेश्वर: मूलभूत सुविधाओं से वंचित मजकोट गांव के लोगों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव को सांसद ने गोद ले रखा है, लेकिन गांव आज भी विकास की दौड़ में सबसे पीछे है। विभाग और ठेकेदार की लड़ाई में गांव तक सड़क नहीं पहुंच रही है। वे कई बार विभाग, शासन तथा प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। आज भी उन्हें गैस सिलेंडर लाने में दो सौ रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं। मरीजों और प्रसव पीड़िताओं को लाना हमेशा चुनौती भरा बना रहता है। गांव पहले ही पलायन का दंश झेल रहा है। जंगली जानवरों से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।