Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 12:00 pm IST


कुमाऊं रेजीमेंट के जांबाजों के नाम पर अंडमान के द्वीपों का नामकरण


देहरादून/अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया. इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनाए जाने वाले नेताजी राष्‍ट्रीय स्‍मारक के प्रतिरूप का भी उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कुमाऊं रेजीमेंट के जांबाज योद्धा मेजर सोमनाथ शर्मा और मेजर शैतान सिंह के नाम पर भी एक द्वीप का नामकरण किया.अंडमान के एक द्वीप का नाम कुमाऊं रेजीमेंट के योद्धा और परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के नाम पर भी रखा गया है. 1947 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए पहले संघर्ष के दौरान मेजर सोमनाथ मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में पेट्रोलिंग कंपनी में तैनात थे. इसी दौरान बडगाम में अचानक 700 पाकिस्तानी सैनिकों ने हमला कर दिया. इन सभी सैनिकों के पास भारी मोर्टार और ऑटोमेटिक मशीन गन मौजूद थीं. इसके ठीक उलट मेजर सोमनाथ की कंपनी में कुछ ही सैन‍िक थे और न ही पाक‍िस्‍तानि‍यों की तरह आधुनि‍क हथि‍यार. ऐसे में उनके पास स‍िर्फ हौसला था और सामने खड़ी मौत की आंखों में आंखें डालने का साहस था. इसके अलावा उनके पास कुछ नहीं था.उनका बायां हाथ चोट खाया हुआ था और उस पर प्लास्टर बंधा था. 

इसके बावजूद सोमनाथ खुद मैग्जीन में गोलियां भरकर सैनिकों को देते जा रहे थे. तभी एक मोर्टार का निशाना ठीक वहीं पर लगा, जहां सोमनाथ मौजूद थे और इस हमले में भारत के वीर मेजर सोमनाथ शर्मा शहीद हो गए. मेजर सोमनाथ शर्मा को भारत के पहले परमवीर चक्र व‍िजेता होने का गौरव प्राप्‍त है.