Read in App


• Thu, 9 Nov 2023 2:47 pm IST


बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर ने जीती राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता


बागेश्वर। नुमाइशखेत मैदान में आयोजित दो दिनी राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता में प्रदेश के छह जिलों की टीम ने हिस्सा लिया। बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर की टीम ने अपने-अपने आयु वर्ग में खिताब जीता। विजेताओं को ट्राफी, मेडल और प्रमाणपत्र दिए गए।प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल मैच में बागेश्वर की टीम ने ऊधमसिंह नगर को 10-06 के अंतर से हराया। इस वर्ग में देहरादून की टीम तीसरे स्थान पर रही। अंडर-19 आयु वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने नैनीताल को 08-06 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता जीती। चमोली तीसरे स्थान पर रहीं। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गढि़या ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार दिए। उन्होंने खिलाड़ियों से नशे से दूर रहने और प्रदेश सरकार की ओर से खेलकूद के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। संयोजक सीईओ जीएस सौन रहे, संचालन राजेंद्र पूना ने किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा समन्वयक कमलेश तिवारी, प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, दीप चंद्र जोशी, बसंत बल्लभ पांडेय, दीप पांडेय, कुंदन कालाकोटी, लक्ष्मण कोरंगा, पुष्पा धपोला, गीता कांडपाल, पूनम आर्या, लता डसीला आदि मौजूद रहे।