Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Feb 2023 11:10 am IST


गुलदार ने हिरन के बच्चे पर किया अटैक, बुजुर्ग महिला ने बचाई जान


चमोली जनपद के देवाल ब्लॉक के वाण गांव की धामती देवी जंगल में चारापत्ती लेने के लिए गयी थीं. वहां उन्होंने देखा कि एक गुलदार हिरन के बच्चे पर हमला कर रहा है. धामती देवी ने शोर मचाकर गुलदार को भगा दिया. हिरन के बच्चे देखकर उनकी ममता पिघल पड़ी. हिरन का बच्चा दर्द से कराह रहा था. घायल हिरन के बच्चे को देखकर धामती देवी से नहीं रहा गया. धामती देवी चारापत्ती को छोड़कर हिरन के बच्चे को घर ले आईं. हिरन का घायल बच्चा चम्मच से दूध नहीं पी पा रहा था.अपने बच्चे की तरह हिरन के बच्चे को बचा लाईं धामती देवी: धामती देवी ने हिरन के बच्चे को दूध पिलाने के लिए बाजार से एक बोतल खरीदी. हिरन के बच्चे को घर लाकर दूध पिलाया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली को दी. हीरा सिंह गढ़वाली ने वन विभाग को सूचित किया. वन कर्मी धामती देवी के घर आए और हिरन के बच्चे को निकटवर्ती पशु चिकित्सालय वाण ले गये. पशु चिकित्सालय वाण में पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट मनीष कुमार पांडेय द्वारा हिरन के घायल बच्चे का उपचार किया गया. जिसके बाद इसे वन विभाग को सौंपा गया.