Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 May 2022 1:51 pm IST


टिहरी झील में तूफान के चलते आपस में टकराई नावें


एक बार फिर से उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी हुई. जिसके कारण कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. टिहरी में आंधी-तूफान के कारण झील में खड़ी कई नावें पानी में डूब गई. तूफान के कारण नावें आपस में टकराई. जिससे कई नावों के इंजन को भी नुकसान पहुंचा है. झील में तूफान आने से अफरा-तफरी मच गई. 6 साल में टिहरी झील में तीसरी बार इतना भयानक तूफान आया है

टिहरी झील में तूफान आने का जानकारी और नावों के नुकसान के बारे में पता लगते ही टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा टिहरी झील में सुरक्षा को लेकर सरकार से बात की जाएगी. उन्होंने कहा यहां पर किसी भी पर्यटक एवं नाव संचालक के जान-माल का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.