Read in App


• Fri, 7 Jun 2024 12:31 pm IST


उत्तराखंड में टेक्निकल एजुकेशन में बढ़ रहे रोजगार के मौके


देहरादून: उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है. अनेक कंपनियां योग्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को कैंपस प्लेसमेंट देने पहुंच रही हैं. इस दौरान कई चौंकाने वाले वाकए भी हो रहे हैं. दरअसल कई ऐसी नौकरियां हैं, जिनके लिए उस पद वाली तकनीकी जानकारी वाले युवा नहीं मिल पा रहे हैं.

राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून में भी कुछ यही स्थिति दिखाई दी. यहां हजारों की संख्या में कंपनियों के पास वैकेंसी मौजूद थी, लेकिन रोजगार मेले के लिए पंजीकरण करने वाले युवाओं की संख्या वैकेंसी से बेहद कम रही. प्राविधिक शिक्षा के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून में अंतिम वर्ष के लिए पढ़ाई कर रहे युवाओं को रोजगार मेले के जरिए रोजगार का बड़ा मौका मिल पाया. स्थिति यह थी कि 58 कंपनियों ने यहां पहुंच कर युवाओं के लिए करीब 7,608 वैकेंसी भरने के दरवाजे खोल दिए.हैरानी की बात यह है कि रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं की संख्या 2156 ही थी. जिसमें 1726 युवा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं जबकि 430 युवा ऐसे थे जिन्होंने पिछले साल यहां से पास आउट किया था. इस तरह कुल 2156 युवाओं ने ही रोजगार के लिए पंजीकरण करवाया. जबकि अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे कुल छात्रों की संख्या 3550 है.