नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव चार जुलाई को होंगे। सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इसकी घोषणा की। चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
पहलवानों से बैठक में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 30 जून तक चुनाव कराने का भरोसा दिया था। बृजभूषण शरण सिंह यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। वे लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे, इसलिए फेडरेशन के नियमों के मुताबिक वे किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
आंदोलन पर 15 जून को फैसला करेंगे पहलवान
इस बीच 14 जून को पहलवानों के सपोर्ट में खाप पंचायतों ने हरियाणा बंद की घोषणा की है। वहीं, बृजभूषण और रेसलर्स विवाद में पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हम 15 जून को चार्जशीट आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे।