Read in App


• Thu, 4 Jan 2024 4:32 pm IST


केंद्र को भेजा है छाम-बैल्डोगी में पुल बनाने का प्रस्ताव : विधायक


कंडीसौड़ (टिहरी)। ब्लॉक मुख्यालय में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बिजली, पानी, सड़क निर्माण व मुआवजा भुगतान और सिंचाई नहरों की मरम्मत करने के पुराने ही मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे। जिले के विकास कार्यों में योगदान देने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुखों को सम्मानित किया गया। टिहरी झील के ऊपर छाम-बैल्डोगी में पुल निर्माण करने की स्थानीय लोगोें की मांग पर विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि पुल बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।
मुख्य अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति तक विकास परक योजना पहुंचाना है। इसके लिए सरकार जनता की हर छोटी-छोटी समस्या के निराकरण के लिए तहसील और ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित कर रही है। उन्होंने शिविर में दर्ज हुई शिकायतों का अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर 15 दिन के अंतर्गत निस्तारण करने को कहा। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने गंगाड़ी समुदाय को केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल करने की मांग की। एसीएमओ डॉ. एलडी सेमवाल ने बताया कि शिविर में छह दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्रमाणपत्र जारी किए गए।