पश्चिम बंगाल में हाल ही शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई। दरअसल, न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे।
ये घटना मालदा जिले के कुमारगंज के पास हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार आ गई है। वहीं अब इस घटना पर भाजपा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने तो टीएमसी कार्यकर्ताओं पर ही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगा दिया है। यहां तक कि, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की साजिश करार दिया है।
इधर, अलग राप अलापते हुए बीजेपी ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामले में एनआईए जांच की मांग कर डाली है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तो इसे हावड़ा स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह के दौरान 'जय श्री राम' के नारे लगाने का बदला बता डाला। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय से अपील करता हूं कि, इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाए और अपराधियों को दंडित किया जाए।