Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Oct 2024 5:21 pm IST


टिहरी झील में तीन स्थानों पर जल्द शुरू होगा बोट संचालन


टिहरी झील में कोटी कॉलोनी में साल 2014 में दो बोटों से साहसिक खेलों की शुरूआत हुई थी। वर्तमान में कोटी में करीब 100 से अधिक छोटी-बड़ी बोटों का संचालन हो रहा है। जगह की कमी के कारण चार-पांच साल से कोटी में नई बोट संचालन के लिए लाइसेंस नहीं मिल पा रहे थे। बांध प्रभावित बोटिंग प्वाइंटों के विस्तार की मांग कर रहे थे। प्रशासन भी नंदगांव, सांदणा, डोबरा आदि स्थानों पर बोटिंग प्वाइंट बनाने की कवायद कर रहा था, जो अब पूरी हो गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रयास से टाडा (टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण) ने नंदगांव, सांदणा, डोबरा में नए बोटिंग प्वाइंट बनकर तैयार किए हैं। टाडा ने तीनों स्थानों पर कुल 23 बोट संचालन के लिए आवेदन मांगे थे।