आज हर दूसरा व्यक्ति बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। यूं तो बालों के झड़ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं लेकिन आजकल ज्यादातर लोगों के बाल टेंशन या डिप्रेशन की वजह से झड़ रहे हैं। अगर आपको भी हेयरफॉल की समस्या है तो प्याज का तेल आपकी समस्या दूर कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे घर पर ही बड़ी आसानी से कैसे बना सकते हैं ऑनियन ऑयल और इसे बालों पर लगाने से होते हैं कौन से गजब के फायदे-
ऑनियन ऑयल बनाने का आसान तरीका- ऑनियन ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले प्याज का रस ले लें। आप चाहें तो प्याज का पेस्ट भी ले सकते हैं। एक कढ़ाई में नारियल का तेल गर्म करके उसमें प्याज का रस या पेस्ट डालकर पकाएं। कुछ देर के लिए इसे ठंडा होने के लिए रखें। इसके बाद इस तेल को छन्नी या सूती कपड़े से छान लें। आपका प्याज का तेल बनकर तैयार ह। आप इस ऑनियन ऑयल को एयर टाइट कंटेनर में डालकर 6 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं। ध्यान रखें, प्याज के तेल में प्याज की तेज गंध आती है इसलिए इसे हमेशा रात को लगाएं और सुबह बालों को शैंपू कर लें।
ऑनियन ऑयल बालों में लगाने से होने वाले फायदे-
दोमुंहे बालों से छुटकारा
संक्रमण से करें बचाव
हेयर फॉल रोकने में करें मदद
ब्लड सर्कुलेशन में करें सुधार
नेचुरल कंडीशनर