चम्पावत: पीआरडी स्वयं सेवकों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज 21 हजार रुपये मासिक मानदेय करने की मांग की है। उनका कहना है कि बेहद कम मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना कठिन हो रहा है। प्रांतीय रक्षक दल संगठन के जिला मंत्री रमेश चंद्र जोशी का कहना है कि चम्पावत जिले में बड़ी संख्या में पीआरडी जवान विभिन्न विभागों, कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों में आउट सोर्सिंग के तहत कार्य कर रहे हैं। कहा कि बेहद कम मानदेय में कार्य करने वाले पीआरडी जवानों की अब तक कोई सुध नहीं ली गई है। इससे पीआरडी जवान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।