भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में कथित टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ करंजा चौक पर जमकर प्रदर्शन किया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पवार के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका।
गौरतलब है कि, पिछले हफ्ते राज्य विधानसभा में बोलते हुए पवार ने कथित तौर पर कहा था कि, छत्रपति संभाजी महाराज 'धर्मवीर' (धर्म के रक्षक) नहीं थे। भाजपा ने दावा किया है कि, एनसीपी नेता की टिप्पणी संभाजी महाराज का अपमान थी।