Read in App


• Tue, 20 Feb 2024 10:17 am IST


धामी सरकार की योजनाओं को लेकर बरसी कांग्रेस कहां धरातल पर नहीं उतर रही योजनाएं


मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को लेकर उत्साह जनक परिणाम नजर आ रहे हैंं, योजना शुरू होने से अभी तक 11 महीने में 839 करोड़ रुपए के निवेश के लिए आवेदन किए जा चुके हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की कोई भी योजनाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री और वॉर रूम के अध्यक्ष नवीन जोशी का कहना है कि प्रदेश में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन रोजगार के लिए सरकार को सजग होना पड़ेगा.उन्होंने कहा कि सरकार को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सहूलियत देनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों और इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय एनडी तिवारी ने सब्सिडी देने के साथ ही इन्वेस्टर्स को जमीन उपलब्ध कराई थी, उसके बाद सकारात्मक परिणाम सामने आए, और लोगों को रोजगार उपलब्ध हुए. इसी तरह सरकार को भी रोजगार की दिशा में ऐसी योजनाएं लानी पड़ेगी. क्योंकि प्रदेश में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.