देओल परिवार ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल के बाद अब करण देओल भी फ़िल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं। हालांकि इस परिवार से जुड़ी बहुएं अक्सर लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
वहीं बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन दिखने में वे किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। तान्या फिल्मों में भले ही काम नहीं करती हैं लेकिन वे एक सफल बिजनेस वूमेन हैं।
बॉबी देओल और तान्या ने लव मैरिज की थी। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है। दरअसल, एक बार बॉबी अपने दोस्तों के साथ किसी रेस्तरां में गए थे। वहां तान्या पहले से वहां मौजूद थीं।
बॉबी ने जब तान्या को देखा तो देखते ही रह गए। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई जो शादी तक पहुंची। बॉबी और तान्या ने साल 1996 में शादी की थी। आपको बता दें कि तान्या देओल एक बड़े बिजनेस घराने से आती हैं। तान्या के पिता देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एमजी थे।