चम्पावत: नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने सेवानिवृत्त होने पर बेलदार घनश्याम कापड़ी को विदाई दी। इस दौरान संगठन ने सेवानिवृत्त कर्मचारी के कार्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उपहार दिए। संगठन अध्यक्ष चिंतामणी कापड़ी के नेतृत्व में हुए यहां कमल पाठक, दीपू सिंह, आजाद चंद्र बिनवाल, लीलाधर जोशी, एसके दीक्षित, राजीव कुमार, उदय राम, कमलाकांत, हेमंत उप्रेती, हरीश भट्ट, शिरोमणी जोशी, निर्मल सिंह चौधरी, सुधीर पांडेय, पूरन चंद्र, प्रकाश जोशी, किशोर खर्कवाल रहे।