जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की तर्ज पर उत्तराखंड में 3 मार्च से प्रारंभ होने वाले पहले स्नो लेपर्ड टूर की तिथि अब आगे खिसक गई है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 1 मार्च से विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
अब मार्च के दूसरे सप्ताह में उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में यह टूर आयोजित किया जाना है। इसके बाद तीन अन्य टूर भी होंगे। पहली मर्तबा होने जा रहे इस टूर के नतीजे उत्साहजनक रहने पर प्रदेश के दूसरे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी इनका आयोजन किया जाना है।
सूबे के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा पर्यटन गतिविधियां बेहद सीमित हैं। इसे देखते हुए वन महकमे ने वहां साहसिक पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां बढ़ाकर इनके जरिये स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने पर फोकस किया गया है।