पौड़ी: आने वाले दिनों में नगर निगम श्रीनगर को दिल्ली विकास प्राधिकरण व देहरादून विकास प्राधिकरण के आधार पर विकसित किया जाएगा. डीएम ने इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को भलीभांति अध्ययन करने को कहा. जिसके बाद कवायद को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. नगर निगम श्रीनगर में आने वाले दिनों में कई सौंदर्य और विकास कार्य होने हैं, जिससे श्रीनगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. प्रशासन की मानें तो श्रीनगर में पेयजल कनेक्टिविटी, सीवरेज प्रबंधन, पार्किंग, सामुदायिक शौचालय, ऑडिटोरियम, हरित पट्टी विकास, सड़क कनेक्टिविटी, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, अवसंरचनात्मक तथा सौंदर्यीकरण आदि कार्यों को किया जाना है. इसके लिए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने नगर निगम को 10 दिन के भीतर इन योजनाओं की कार्ययोजना तैयार कर प्रजेंटेशन देने के निर्देश दिये हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.