चम्पावत: उप-जिला अस्पताल टनकपुर में बीते कई समय से एक्स-रे मशीन स्टॉफ की कमी के कारण धूल फांक रही हैं। कई बार स्पेशलिस्ट की तैनाती के लिए पत्राचार करने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी है। कुछ वर्ष पूर्व मरीजों की सहूलियत के लिए विभाग ने एक्स-रे मशीन अस्पताल में तो लगा दी मगर मरीजों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल सका है। स्पेशलिस्ट न होने से लोगों को मजबूरन एक्स-रे के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है। अस्पताल में स्टॉफ की कमी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते एक्स -रे मशीन का इस्तेमाल नहीं हो पाया है। जल्द स्टॉफ की तैनाती कर दी जाएगी।