Read in App

Surinder Singh
• Mon, 3 May 2021 11:49 am IST


कोरोना टीकाकरण पर लगा ग्रहण, सिर्फ 10 प्रतिशत केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा


सोमवार को टीकाकरण अभियान में बड़ी रुकावट आने की संभावना है। वर्तमान समय में 45 से ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब फिलहाल वैक्सीन स्टॉक प्रदेश में खत्म हो गया है। सिर्फ 10 प्रतिशत टीकाकरण केंद्रों में ही टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। बाकी सभी टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की अगली खेप आने तक टीकाकरण नहीं हो पाएगा। आज दिन तक टीकाकरण की 2 लाख डोज़ के आने की संभावना है। आपको बता दें कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 साल तक के लोगों को 1 मई से होने वाले टीकाकरण अभियान भी 10 मई तक शुरू नहीं हो पाएगा। केंद्र ने प्रदेश को इसके पहले चरण के लिए लगभग 2 लाख टीकों की खेप भेजने का निर्णय लिया है।