उत्तरकाशी: तहसील परिसर में मंगलवार को एसडीएम सोहन सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में सिंचाई, लोनिवि, जलसंस्थान, पीएमजीएसवाई, नगर पंचायत आदि विभिन्न विभागों की केवल 9 शिकायतें दर्ज की गई। संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्रचार प्रसार के अभाव में तहसील दिवस में फरियादी कम व अधिकारियों की संख्या अधिक रही।एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों पर अमल करने एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को फरियादियों की कम संख्या पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तहसील दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार करने में सहयोग की अपील की। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों व कार्यलयों में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए।