मोबाइल में एप डाउनलोड कर रिचार्ज करवाने के बहाने अज्ञात ठग ने पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग की एक महिला प्रोफेसर के खाते से 4 लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए। प्रोफसर ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
कर्णप्रयाग के थाना प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग की प्रोफेसर वंदना तिवारी ने 4 जुलाई को थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी के मोबाइल पर एक अज्ञात फोन कॉल आई। इसमें मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए एक एप डाउन लोड करने के बाद रिचार्ज करने को कहा गया। साथ ही रिचार्ज न करने पर सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी गई।