Read in App


• Wed, 24 Jul 2024 12:47 pm IST


कांवड़ यात्रा : बड़ी तादाद में गंगाजल लेने पहुंच रहे शिव भक्त


बीते दिनों कांवड़ यात्रा का आगाज हो गया है. धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश में बड़ी तादाद में शिव भक्त गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं.वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोतवाली ऋषिकेश के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक के साथ बैठक की. इस दौरान कांवड़ यात्रा पर पार्किंग, शिव भक्तों के साथ अच्छा व्यवहार आदि स्थानीय विषयों को लेकर निर्देश दिए. वहीं भारी बारिश में भी कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है.

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ मेला में आने वाले शिव भक्तों को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाए. कहा कि उनके लिए पार्किंग में प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में पुलिस अच्छे व्यहार का परिचय दें. तीर्थनगरी होने के बावजूद यहां खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है. उन्होंने शराब की होम डिलीवरी, बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में शराब परोसने पर नाराजगी भी व्यक्त की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस पर अभियान चलाकर अंकुश लगाएं.