देहरादून: उत्तराखंड में नए जिले बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कांग्रेस हो या फिर बीजेपी दोनों ही सरकारों ने नए जिलों का मामला ठंडे बस्ते में डाले रखा. हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर नए जिले बनाने की मांग पर विचार करने को कहा है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान भी आया है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई जिलों की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है. सरकार की जल्द ही इस पर विचार करेंगी कि प्रदेश में कहां-कहां पुनर्गठन हो सकता है. वास्तव में कहा नए जिले की आवश्यकता है. इस बारे में सभी जनप्रतिनिधियों से बात की जाएगी. इस दिशा में चर्चा करके आगे बढ़ा जाएगा.