Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Apr 2023 2:39 pm IST


भाजपा मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को दी श्रद्धांजलि


देहरादून: भाजपा मुख्यालय में आज एक शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को श्रद्धांजलि दी गई. इस श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री, कई विधायक और दून के मेयर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने चंदनराम दास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय चंदनराम दास के पार्टी और समाज मे दिए गए योगदान पर अपने विचार रखे. साथ ही उनकी उपलब्धियों को शोक सभा में सबके सामने रखा गया. भाजपा द्वारा आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय एवं मंडल मुख्यालय चंदन रामदास को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने का कार्यक्रम रखा है.बागेश्वर भाजपा कार्यालय में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को श्रद्धांजलि दी गई. जिला अध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्शवाण ने कहा चंदम रामदास का जीवन एक खुली किताब था. उनका हर किसी के दुख दर्द में हमेशा साथ देना का व्यतित्व था. वे हमेशा गरीब असहाय लोगों के लिए जीते थे. जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी ने कहा की उनको भूलना नामुनकिन है. उनका जीवन सादा रहा है. वो चार बार के विधायक रहे, मंत्री रहे, पर वो कभी भी कही भी ऐसे लगते ही नहीं थे की वो विधायक या मंत्री हैं. वो हमेशा एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह ही रहते थे. विधायक सुरेश गड़िया ने बताया की कैबिनेट मंत्री अपनी सौम्य और सादे जीवन के लिए हमेशा याद रहेंगे.