रुद्रपुर। दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी हो गया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हाल ही में लौटे 116 यात्री हैं। अब जिला प्रशासन एयरपोर्ट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और सीमाओं पर फिर सैंपलिंग शुरू करने जा रहा है।
अफ्रीका के कांगों से लौटे दिनेशपुर निवासी 25 वर्षीय युवक की स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्रूूनेट और एंटीजन जांच की गई है। दोनों जांच में युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब विभाग को आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है। इसके साथ ही परिवार के अन्य लोगों का भी स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्ट कराया है। डॉक्टरों की मानें तो युवक पूरी तरह स्वस्थ है। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है।