Read in App


• Fri, 21 May 2021 12:10 pm IST


जिले में होम आइसोलेशन में रखे गए हैं 2493 कोरोना संक्रमित


रुद्रप्रयाग-जिले में होम आइसोलेशन में 2493 कोरोना संक्रमित रखे गए है। प्रशासन द्वारा संक्रमितों की कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग व निगरानी समिति के जरिए उनसे संवाद किया जा रहा है।
जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या छह हजार पार हो चुकी है, जिसमें 26 सौ से अधिक मामले एक्टिव हैं। इन संक्रमितों में 2493 संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन संक्रमितों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है। साथ ही गांवों में गठित संयुक्त निगरानी समिति के माध्यम से इनसे संवाद भी किया जा रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलती रही। इस व्यवस्था के लिए सीएमओ के पुराने कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से जिले में आ रहे संक्रमितों का डाटा तैयार करने के साथ उन्हें नेशनल हेल्थ पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। कंट्रोल रूम के प्रभारी व ग्राम्य विकास के सहायक निदेशक रमेश चंद्र ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के बारे में नियमित जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही उनसे बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा जा रहा है, जिससे किसी भी विषम स्थिति में उनका त्वरित उपचार किया जा सके।