Read in App


• Tue, 23 Jul 2024 3:50 pm IST


धरने पर मेडिकल कालेज के स्वास्थ्य कर्मी, प्राचार्य के कार्यालय का किया घेराव


अल्मोड़ा। वेतन और पद सृजन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर चल रहे मेडिकल कालेज के स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को मेडिकल कालेज के प्राचार्य के कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। 123 स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले कई दिनों से कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जता रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारी पूर्व दायित्वधारी बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में प्राचार्य कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। सभा को संबोधित करते हुए कर्नाटक ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पिछले कई दिनों से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य महकमा उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। कर्नाटक ने काॅलेज में न्यूरो सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति, बर्न व डायलिसिस यूनिट की स्थापना, इमरजेंसी ओटी व ब्लड बैंक खोले जाने की मांग पर कोई कार्यवाही न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। काफी देर के हंगामे के बाद काॅलेज के अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता की ओर उन्हें उनकी मांगों पर हरसंभव कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कर्मचारियों ने प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा। वहां पर देवेंद्र कर्नाटक, कमलेश, हसन, भगवत आर्या, रोहित शैली, प्रकाश मेहता, अशोक सिंह, भूपेंद्र भोज आदि थे।